रक्तशाला ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में जोधपुर के रक्तदाताओं ने दिखाया जज़्बा
जोधपुर। ऑपरेशन सिंदूर व भारतीय जवानों के शौर्य के सम्मान में श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशाला) में आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जोधपुर के रक्तदाताओं ने देश के प्रति अपने जज़्बे को प्रदर्शित करते हुए खुले दिल से रक्तदान किया।
उत्कर्ष क्लासेस के गुरुजनों सहित कर्मठ कर्मचारियों ने किया रक्तदान
इस विशेष रक्तदान शिविर में उत्कर्ष क्लासेस के गुरुजनों सहित अन्य स्टाफ मेंबर्स द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में ग्यारसी लाल चौधरी, कमलेश चौधरी, विशाल डोरवाल, सुनील, विकास, जय किशन चौहान, अभिनव वैष्णव, उर्मिला, राकेश, प्रमोद, मनीष, हीराराम, अमित त्रिपाठी, भेराराम, विनोद सहारण, कपिल गहलोत, किशोर राजपुरोहित, रामकिशोर, शुभम, नरेंद्र चौधरी, सुखाराम, दिनेश, कैलाश, मानवेन्द्र सिंह, अभिषेक, संजय, नवीन, लक्ष्मण, हितेष तथा रामेश्वर ने रक्तदान कर भारतीय सेना के लिए अपना सहयोग जाहिर किया।
“जोधपुर के आम नागरिकों द्वारा दिया गया यह योगदान बेहद प्रशंसनीय” – डॉ. निर्मल गहलोत
इस अवसर पर उपस्थित निर्मल गहलोत चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत ने सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव और युद्ध के हालात बनने की परिस्थिति में जोधपुर के रक्तदाताओं द्वारा देश हित में दिया गया यह योगदान बेहद प्रशंसनीय है। निःसंदेह यह राष्ट्रीय एकता का एक संदेश है कि भारत एक अखंड राष्ट्रभूमि हैं जहाँ के नागरिक हर मुश्किल हालातों का डटकर सामना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
मथुरादास माथुर हॉस्पिटल टीम ने रक्त संग्रहण किया।
इस पुनीत कार्य में करण सिंह,माधवदास वैष्णव,मुकेश चौहान, कैलाश,मदननाथ ,उदाराम, जगदीश, धर्माराम ने योगदान दिया।