लिंक रैक की कमी के कारण तीन ट्रेनों का संचालन रद्द
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर लिंक रैक की कमी के कारण तीन ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा रहा है।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी के अनुसार लिंक रैक की कमी के कारण ट्रेन 04879, बाड़मेर- मुनाबाव एक्सप्रेस जो 11 मई को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन 12462,साबरमती- जोधपुर वंदे भारत सुपरफास्ट जो 11 मई को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह साबरमती-जोधपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त
कारण से ट्रेन 04880,मुनाबाव- बाड़मेर एक्सप्रेस जो सोमवार को मुनाबाव से प्रस्थान करेगी वह प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।