ईद फितर के मुबारक मौके पर पक्षियों के लिए लगाए परिंडे

रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी
सोजत सिटी। दिव्यांग व्यक्ति शहजाद खान ने ईद उल फितर के मुबारक मौके पर भाईचारा का संदेश देते हुए ईद मनाई।
इस अवसर पर उनकी टीम द्वारा मुक बदिर पक्षियों के लिए परिंडे लगाये एवं गर्मी मे लोगो के मीठे पानी पीने के लिए मटके भी लगाए। आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए उक्त लाभार्थी ने मानवीय सरोकार कार्य कर एक अनुठी पहल की है। इस अवसर पर राजेंद्र जयपाल, हिमांशु चितारा, प्रभुसिह, सरजूराजे आदि मौजूद रहे।