सोजत -ईद उल फितर का त्योहार बड़े अकीदत और उल्लास के साथ मनाया गया

रिपोर्टर आमीर खान सोलंकी

सोजत सिटी। पूरे भारत में आज सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोजत सिटी में भी सुबह-सुबह ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी।

इस अवसर पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, बरकत, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज़ ईदगाह मस्जिद में सुबह 8:30 बजे शहर काजी हाजी कमरूद्दीन रिजवी ने अदा करवाई।

ईद के मौके पर नगर पालिका सोजत की ओर से चेयरमैन प्रतिनिधि श्री जुगल किशोर निकुंम, जगदीश सोलंकी , व नगर पालिका स्टाफ की तरफ से शहर काजी का माला साफा पहना कर स्वागत किया गया ।

इस मौके पर मुस्लिम औकाफ कमेटी सदर इंसाफ खान सिपाही , पार्षद पीर साजिद अली यासीन छिपा , यूसुफ रज़ा खान , भाजपा अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मो. साजिद सिपाही , बाबू खा मेहर ,पापसा सिलावट, पार्षद शहजाद सिलावट, पार्षद प्रतिनिधि सईद कुरैशी,
फकीर मो.पठान ,असलम खैरादी , जमील कुरैशी ,बिलाल मुगल आदि मौजूद रहे।

ईद के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज की ओर से एसडीएम मासिंगाराम जांगिड़ व वृताधिकारी जेठुसिह का हार्दिक आभार जताया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button