फकीर शाह समाज जोधपुर के साबिर शाह अध्यक्ष नियुक्त हुए
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर काम करूगा : साबिर शाह
जोधपुर। फकीर शाह समाज संस्थान के अध्यक्ष पद के चुनाव रविवार 23 फरवरी 2025 को छीपा समाज शेर अली दरगाह के सामने सिवांची गेट जोधपुर में सम्पन्न हूए। समाज लोगों ने पहली बार बैलेट पेपर से वोट डालकर साबिर शाह को अध्यक्ष चुना।
इस चुनाव में मतदान करने वाली टीम अबरार अहमद चुनाव अधिकारी, अब्दुल समद, शेर मोहम्मद, अकरम खान, मोहम्मद राशिद और हाजी रमजान शाह, इकबाल शाह, शमीम शाह, एजेंट के रूप में उस्मान शाह, निसार शाह, रिजवान शाह, सद्दाम शाह, नदीम शाह, साकिर शाह, अख्तर शाह, अजरुद्दीन शाह, रिजवान शाह आदि समाज के कई भाईयो ने योगदान दिया है। चुनाव में समाज के लोगों बढ़ चढ़कर मतदान किया। वहीं दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष साबिर शाह ने कहा सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर काम करूंगा। समाज के प्रति हमेशा सच्ची लगन से काम कारूगा।