जेडीए दस्ते ने ग्राम आंगणवा में रास्ते की भूमि से हटाए अतिक्रमण
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार जोनवार नियमित रूप से अवैध निर्माणांे एवं अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जेडीए दस्ते द्वारा गुरूवार को ग्राम आंगणवा के खसरा संख्या 94 व 94/1 में रास्ते की भूमि पर किए गए अनाधिकृत अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।
प्राधिकरण सचिव भागीरथ विश्नोई के आदेशानुसार मुख्य नियंत्रक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनिता एवं तहसीलदार जोन प्रतिज्ञा सोनी के निर्देशन में जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम आंगणवा के ख.सं. 94 व 94/1 के मौका निरीक्षण के दौरान गैर मुमकिन लगभग 650 मीटर लम्बे रास्ते की भूमि पर कच्ची-पक्की दीवारें, फाचरों की दीवारें, मिट्टी की धोरापाली, कांटो की बाड़, पत्थर की छीणें, लोहे के कांटेदार तारबन्दी इत्यादि अनाधिकृत अतिक्रमण पाये गये। दस्ते द्वारा दो जेसीबी की सहायता से उक्त अतिक्रमणों को ध्वस्त कर गैर मुमकिन रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
प्राधिकरण उपायुक्त जोन 04 अदिति पुरोहित के आदेशानुसार उम्मेद सागर बांध के अतिक्रमियों के गैर रहवास को चिन्हित करने हेतु भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी की टीम का गठन किया गया। उपायुक्त अदिति पुरोहित द्वारा गठित टीम द्वारा उम्मेद सागर बांध का मौका निरीक्षण करते हुए पक्के निर्माण यथा चारदीवारी एवं मकान जिनमें रहवास नहीं, कच्चे निर्माण जिनमें रहवास नहीं, कच्चे व पक्के निर्माण जिनमें रहवास है, को सूचीबद्ध कर अतिक्रमणों का चिन्हितकरण किया जा रहा है तदोपरान्त उक्त अतिक्रमणों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी।
इसी प्रकार दस्ते द्वारा ग्राम चौखा ख.सं. 72, रामराज नगर के पीछे प्राधिकरण की भूमि पर अनाधिकृत रूप से किए गए अतिक्रमणांे को भी चिन्हित किया गया। कार्यवाहियों के दौरान प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत, भू-अभिलेख निरीक्षण शैतानसिंह, प्रवर्तन निरीक्षक अनिल शर्मा, पटवारी दुर्गा महला, राजस्व पटवारी ग्राम आंगणवा, पुलिस थाना मण्डोर का जाब्ता मय जेडीए दस्ते मौजूद रहा।