ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी कम किमत में कमजोर आय वर्ग वालों को उमराह करवाएंगे
इसी वर्ष से तमिलनाडु स्टेट से उमराह की फ्लाइट रवाना की जाएगी।
जोधपुर। ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के सैके्रटरी हाजी शाहजाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2024 रविवार ऋषि फिटनेश जिम प्रताप नगर में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला ईकाई द्वारा प्रोग्राम आयोजित किया गया।
सोसायटी के प्रचार मंत्री इम्तियाज चुन्दड़ीगर ने बताया कि ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी स्टेट तमिलनाडु के अध्यक्ष जे. फारूख का जोधपुर आगमन पर सोसायटी द्वारा इस्तकबाल किया गया।
इस दौरान ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी स्टेट तमिलनाडु के अध्यक्ष जे. फारूख ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि उमराह पर जाने वाले हाजियों की खिदमत के लिए सोसायटी द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है।
सीमित आय कमजोर आय वर्ग वालों के लिए कम से कम कीमत पर उमराह कराने जा रही है। उमराह पर जाने वालों को मोहल्ले की मस्जिद के पेश इमाम व गांव के सरपंच या शहर काजी से यह प्रमाण पत्र बना कर देना होगा कि कमजोर आय वर्ग की श्रेणी में है। इसी वर्ष से तमिलनाडु स्टेट से उमराह की फ्लाइट रवाना की जाएगी।
सोसयटी के हज फिटनेस डायरेक्टर नौशाद अंसारी ने जानकारी दी 2025 में हज पर जाने की इच्छुक हाजियों के लिए अगस्त माह से हज ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस की ट्रेनिंग दी जाएगी। जो लोग 2025 में हज करना चाहते हैं यह ऋषि जीम नौशाद भाई प्रताप नगर, सुबह 11 बजे से 12 बजे तक शाम 5 बजे से 6 बजे तक फिटनेस ट्रेनिंग नि:शुल्क दी जाएगी। हज के दौरान सउदिया में 15 से 17 किमी प्रतिदिन पैदल चलना होता है। उसको ध्यान में रखते हुए हज फिटनेस की ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर जिला ईकाई के अध्यक्ष हाजी सय्यद आरीफ अली ने विशेष जानकारी देते हुए कहा कि सीमित आय वर्ग वालों कमजोर आय वर्ग वालों के लिए कम से कम कीमत पर उमराह पर जाने की उम्मीद रखते हैं सपने देखते हैं। लेकिन जा नहीं पाते उनके लिए उमराह करने का सपना साकार होगा जल्द से जल्द तामिलनाडु से फ्लाइट शुरू होने जा रही है।
सोसायटी के संगठन सह सचिव मशरूर खान ने जानकारी दी कि फ्लाइट तमिलनाडु से शुरू होने के बाद राजस्थान स्टेट से फ्लाइट शुरू की जाएगी सोसयटी के वरिष्ठ सदस्य रज्जाक खान ने जानकारी दी कि 2025 में हज पर जाने वालों के लिए घर बैठे ही आनलाइन आवेदन फार्म भरने कि सुविधा रखी गई है सोसायटी द्वारा मोबाइल नंबर 9001466212 वह 9352615682 पर कॉल करने पर सोसायटी की मोबाइल टीम आपके घर पहुंच कर ओनलाइन फार्म भरेगी जिससे बुजुर्गों और औरते को आने जाने की जरूरत नहीं रहेगी सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद यूनुस लागोरी और गुलाम सफदर ने बताया कि अगस्त माह में ही ओनलाइन हज के फॉर्म भरने की शुरुआत होने जा रही है अध्यक्ष सय्यद आरिफ अली व सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने प्रोग्राम में आए सभी ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के कार्यकर्ता अधिकारीगण सदस्यों का दिल से शुक्रिया अदा किया, प्रोग्राम में सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं सदस्य ने प्रोग्राम में भाग लिया ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई दिल से शुक्रिया अदा करती है।