सूर्यनगरी में गणेशजी, खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, शिव—पार्वती प्रतिमाएं स्थापना के साथ दर्शन शुरू
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
19 जुलाई को शाम 7 बजे भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी
जोधपुर। मोती बा नगर साई बाबा मन्दिर परिसर में आज प्रथम पूज्य गणेशजी, खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी , शिव पार्वती परिवार की प्रतिमाएं धूमधाम से स्थापित की गई।
आयोजन समिति के सुधीर अग्रवाल ने बताया कि अंजनेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत शांतेश्वर महाराज, कनकेश्वरी देवी के सानिध्य में आज सुबह से ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त के साथ की गई। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ में स्नान पूजन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे मूर्ति श्रृंगार, पूर्णाहुति के साथ महाआरती आयोजित की गई।
दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में रविवार को ज्ञमंगल कलश धारण कर महिलाओं ने निकाली शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु कार्यक्रम के तहत रविवार शाम को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने पीताबरी वस्त्र धारण कर सिर पर मंगल कलश धारण कर शोभायात्रा में भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने खाटूश्यामजी व सालासर बालाजी के जयकारों के साथ भजन कीर्तन का आनंद बरसाया।
मोतीबा नगर में नवनिर्मित खाटू श्यामजी मंदिर में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का आगाज रविवार को गणेश गौरी पूजन, भूमि पूजन व मण्डप हवन कुंड स्थापना से हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान ही 19 जुलाई को शाम 7 बजे भक्ति संध्या आयोजित की जाएगी।