सूर्यनगरी वासियों को अब जोधपुर में ही मिलेगा खाटू श्याम और सालासर दरबार के दर्शनों का लाभ

दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 19 को विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन

जोधपुर। परम पूज्य गुरुदेव श्री 1008 श्री शांतिस्वर जी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से अक्ति वात्सल्य शहर जोधपुर में खाटू श्याम मंदिर के साथ-साथ गणेश जी महाराज और सालासर बालाजी का भावमय भव्य प्राणप्रतिष्ठा पूजन होने जा रहा है। जोधपुर में 2 दिन तक नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर के इस प्राण प्रतिष्ठा पूजन महोत्सव के तहत विविध आयोजन होंगे। जिसमें की जोधपुर की अक्तगण जनता, श्रदालु बड़ी तादाद में जुटेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुधीर अग्रवाल ने बताया कि पूज्य श्री अजनेश्वर धाम जोधपुर के मठाधीश गुरुदेव शांतेश्वर बाबजी महाराज और महामंडलेश्वर परम पूज्य कनकेश्वरी देवी के आशीर्वाद स्वरूप मिली प्रेरणा से जोधपुर के मोतीबा नगर पाल रोड जोधपुर साईधाम क्षेत्र में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर निर्माण किया गया है। इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज और जन-जन के आराध्य सालासर बालाजी की भी प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 14 जुलाई और 15 जुलाई निमित्त गणेश गौरी पूजन, भूमि पूजन और मंडप हवन कुंड की स्थापना की जा रही है। 14 तारीख को शाम को 4:00 बजे खाटू श्याम भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिस्म की भक्तगण महिलाएं पुरुष बुजुर्ग और बच्चे भी गाजे बाजे के साथ अपनी भागीदारी निभाएंगे।

इसी क्रम में 15 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त के साथ की जाएगी। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ में स्नान पूजन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:15 बजे मूर्ति श्रृंगार, भवन और पूर्णाहुति के साथ महा आरती का आयोजन होने वाला है। भक्तों के स्नेहिल श्रद्धा और भक्ति भाव के मद्देनजर 19 जुलाई 2024 को शाम 7:00 बजे विशालकाय संगीत भक्ति संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। गुजरात के मशहूर भजन गायक नंदू भाई और उनकी टीम भक्तिमय प्रस्तुतियां देंगे। नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में भक्ति वात्सल्य श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का भी आयोजन रखा गया है।

अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर वासियों के लिए एक सुखद पहलू है कि जोधपुर में एक ही जगह प्रथम पूज्य गणेश, खाटू श्याम और सालासर बालाजी प्रतिरूप दर्शन साई धाम में यह दिव्य आयोजन संपन्न हो रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button