जोधपुर के 53 चिकित्सा संस्थानों को मिलेगा पुरस्कार

जिले की 04 सीएचसी, 10 पीएचसी, 15 यूपीएचसी व 24 एएएम केंद्रों का हुआ चयन

जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में सुधार करने उद्देश्य से उनमें दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाए, साफ सफाई, मरीज व आगंतुकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं आदि विभिन्न मापदंडों के अनुरूप राष्ट्रीय गुणवत्ता आवश्वासन कार्यक्रम (कायाकल्प) संचालित किया जाता है। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले संस्थानों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण व शहरी में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए राज्य स्तरीय समिति द्वारा जिले के विभिन्न श्रेणी में 53 चिकित्सा संस्थानों को पुरस्कृत करने के लिए चयनित किया। इस कार्यक्रम के तहत उप जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर को शामिल किया गया है। जिसमें राज्य एवं जिला स्तरीय मूल्यांकन टीमों द्वारा चिकित्सा संस्थानों का कायाकल्प के मापदंडों के अनुरूप मूल्यांकन किया गया था, जिसमें जिले के 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 15 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 24 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में से संभाग स्तर, जिला स्तर पर प्रथम, प्रथम रनर अप , द्वितीय रनर अप व सांत्वना श्रेणी पुरस्कार में चयन किया गया।
सीएमएचओ डॉ राठौड़ ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के बापिणी खंड की पीएचसी जाखन 92.18 प्रतिशत के साथ जिले में प्रथम, वही जोधपुर संभाग स्तर पर शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरिया एड पोस्ट 89.17 प्रतिशत के साथ विनर रही, वही आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमाम नगर 78.75 प्रतिशत के साथ जिले के विनर रहा, तो खारिया खंगार प्रथम रनर अप व उदलियावास द्वितीय रनर अप रहा।

इन चिकित्सा संस्थानों ने बाजी मारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीलवा, आऊ, बरु व बालेसर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखन, अरटीया कला, सोयला, रतकुड़िया, गंगाणी, आगोलाई, जांबा, खारा, नारवा व बुराई, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एड पोस्ट मसूरिया, रातानाडा, झालामंड, सिटी डिस्पेंसरी सूरसागर, बीजेएस, बालसमंद, मधुबन, चांदपोल, मदेरणा कॉलोनी, नागौरी गेट, केके कॉलोनी, शोभावतो की ढाणी, केशव नगर फलोदी, चौपासनी व पाबूनगर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर इमाम नगर, खारिया खंगार, उदलियावास, हिंगोली, करणी, हरियाडा, रावर, उतंबर, भांडू कला, पोपावास, अरटिया खुर्द, आलवी, पाबूपूरा, सुसपुर, जोलियाली, कालौना, नाडसर, भोमाजी की ढाणी, संगरिया, बुडकिया, गेलावास, भोमसागर, घाना मगरा व पालड़ी राणावता आदि चिकित्सा संस्थानों का कायाकल्प में चयन हुआ है।

किसको कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी
कायाकल्प कार्यक्रम में चयनित चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहन स्वरूप निर्धारित राशि आंवटित की जाएगी। यह राशि इन चिकित्सा संस्थानों के विकास कार्यों एवं मरीजों की सुविधाओं के लिए खर्च की जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ. राठौड़ ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख रूपए की राशि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को 50-50 हजार रूपए तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपस्वास्थ्य केंद्रों को 25-25 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दो लाख रूपए की राशि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र इमाम नगर को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख रूपए की राशि, आयुष्मान आरोग्य मंदिर खारिया खंगार के प्रथम रनरअप के लिए चयन होने पर 50 हजार रूपए तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर उदलियावास के द्वितीय रनरअप में चयन होने के लिए 35 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button