एलएल.एम. (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा-2024 के ऑनलाइन आवेदन 6 जुलाई से प्रारंभ

जोधपुर। सत्र 2024-2025 हेतु जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय में एलएल.एम. (द्विवर्षीय) पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र प्रारम्भ।
विधि संकाय अधिष्ठाता प्रो. सुनील आसोपा ने बताया कि संकाय में एलएल.एम. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा करवाई जा रही है। जिसका ऑनलाइन लिंक विश्वविद्यालय कि अधिकृत वेबसाईट www.jnvuiums.in पर दिनांक 06 जून 2024 से उपलब्ध करवा दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने कि अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024 होगी। इसके पश्चात आवेदक विलम्ब शुल्क के साथ 27 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी जो एलएल.बी. अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं और परिणाम घोषित नहीं हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी संकाय में जमा करवाना आवश्यक नहीं है। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन केवल जोधपुर में ही होगा। प्रो. आसोपा ने बताया कि एलएल.एम. द्विवर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 120 सीटें (60 सीट राज्य पोषित एवं 60 सीट स्ववित्तपोषित) उपलब्ध होगी। आवेदन, प्रवेश परीक्षा संबंधी पाठ्यक्रम, विस्तृत नियम इत्यादि की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.jnvuiums.in से प्राप्त कर सकते हैं।

सायंकालीन अध्ययन संस्थान में मिड टर्म परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू, परीक्षा संबंधी बैठक हुई आयोजित

जोधपुर। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के सायंकालीन अध्ययन संस्थान में नई शिक्षा नीति के तहत बी.कॉम. एवं बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं 8 जुलाई, 2024 से प्रारंभ होगी।
संस्थान निदेशक प्रो. कृष्णावतार गोयल ने बताया कि संस्थान केे बी.ए. व बी.कॉम. द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड टर्म परीक्षा 8 जुलाई से प्रारंभ होगी। प्रो. गोयल ने बताया कि परीक्षा संबंधी समय-सारिणी सायंकालीन अध्ययन संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
सायंकालीन अध्ययन संस्थान के मिड टर्म परीक्षा समन्वयक डॉ. रजनीकांत त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षा का समय सायं 3 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। कला वर्ग के अर्थशास्त्र की 8 जुलाई को, अंग्रेजी साहित्य की 9 जुलाई को, हिन्दी साहित्य की 10 जुलाई, भूगोल की 11 जुलाई को, सामान्य अंग्रेजी की 12 जुलाई को, इतिहास की 13 जुलाई को, राजनीति विज्ञान की 15 जुलाई को एवं समाजशास्त्र की 16 जुलाई, 2024 को सभी कक्षाओं की मिड टर्म परीक्षा आयोजित होगी। वहीं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों की 8 जुलाई को सामान्य हिन्दी, 9 जुलाई को माइक्रो इकॉनोमी द्वितीय, 10 जुलाई को कॉस्ट अकाउंटिंग और 11 जुलाई, 2024 को बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की सभी कक्षाओं की मिड टर्म परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रो. गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। इस बैठक में परीक्षा समन्वयक डॉ. रजनीकांत त्रिवेदी, मिड टर्म परीक्षा समिति प्रभारी डॉ. महेंद्र पुरोहित एवं सदस्य डॉ. ऋषभ गहलोत, डॉ. ललित सिंह झाला, डॉ. वंदना यादव और डॉ. गोविंद सिंह मौजूद रहे।  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button