निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 135 रोगियों को किया गया लाभान्वित
पीपाड़ में आयुर्वेदिक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
जोधपुर । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में तथा विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड पीपाड़ के द्वारा पीपाड़ में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सालय उपाधीक्षक डॉ. ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. राहुल सावरिया आरएमओ संजीवनी चिकित्सालय ने शिविर में कुल 135 रोगियों को नि:शुल्क चिकित्सा दी। इस शिविर में मधुमेह रोग, उच्च रक्तचाप, घुटनों में दर्द, थायरॉयड ग्रन्थि विकार, पेट से सम्बन्धित रोग, श्वास रोग आदि से सम्बन्धित चिकित्सा दी गई एवं आमजन को जागरूक किया गया।
शिविर में पी जी अध्येता डॉ. अंकुश विश्नोई, डॉ. मोहम्मद अली, नर्सिंग कर्मी राहुल भाटी, सत्यनारायण प्रजापत तथा चालक श्रवण ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में ओमप्रकाशजी विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष, अपना सहयोग प्रदान किया।