जेडीए दस्ते द्वारा सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों पर कार्यवाही निरन्तर जारी
जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाते हुए जोनवार विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को दस्ते द्वारा विवेक विहार सेक्टर एच से मुख्य बाईपास रोड़ एवं झालामण्ड चौराहा से बीआरओ बाईपास, हाईकोर्ट होते हुए शताब्दी सर्कल तक सड़क मार्गाधिकार के अतिक्रमणों को हटाया गया।
जेडीए सचिव डॉ. हरीतिमा के आदेश अनुसार पुलिस निरीक्षक जोगेन्द्रसिंह चौधरी के निर्देशन में अतिक्रमण दस्ते द्वारा विवेक विहार सेक्टर एच से मुख्य बाईपास रोड़ एवं झालामण्ड चौराहा से बीआरओ बाईपास, हाईकोर्ट होते हुए शताब्दी सर्कल तक मौका निरीक्षण कर मुख्य सड़क भाग के दोनों तरफ एवं फुटपाथ पर अनाधिकृत एवं अवैध रूप से लगे साईन बोर्ड, सब्जियों की अस्थायी दुकानें, दुकानों के आगे रखा सामान, चाय स्टेण्ड़, लोहे की फ्रेमें, केबिन, तिरपाल, ठेला, पत्थर के स्टेण्ड व चबूतरियां, सिरकियों के छप्परें इत्यादि अस्थायी अतिक्रमणों को जेसीबी व 2 ट्रैक्टर की सहायता से हटाया गया।
दस्ते द्वारा कार्यवाही के दौरान दो टैªक्टर सामान जब्त करते हुए सड़क मार्गाधिकार को अतिक्रमण मुक्त कर आवागमन हेतु सुचारू करवाया गया साथ ही मौके पर उपस्थित दुकानदारों व संचालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि अतिक्रमण मुक्त सड़क सीमा में किसी प्रकार से पुनः अवैध निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें।