लूणी की ग्राम पंचायत कांकानी और धींगाना में शिविर आयोजित

जोधपुर ग्रामीण। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत कांकानी और धींगाना में शिविर आयोजित हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
जिला परिषद सदस्य चौनाराम पटेल ने बताया की विकसित भारत संकल्प यात्रा के भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में लाभान्वित परिवारों को जो लाभ मिला है और वंचित परिवारों को समय पर लाभान्वित किया जाएगा। जल जीवन मिशन के प्राथमिकता से सभी घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन, पीएम आवास,उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,पीएम प्रणामसहित योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें इन शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत धींगाना में सरपंच बीरबलराम ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के संवाद किया, मुख्य अतिथि द्वारा सभी ग्रामीणों को प्रतिज्ञा दिलाई।
पंचायत समिति सदस्य श्याम खीचड़ ने संबोधित करते कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दिशा में सरकार द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रख कर विभिन्न फ्लैगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति को योजना लाभ पहुंचा कर अंत्योदय का स्वप्न साकार करना है।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में दिनेश पटेल, भीकाराम विश्नोई, रमेश प्रजापत, श्यामसिंह, तहसीलदार सर्वेश्वर निंबार्क, विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई, सरपंच कांकाणी श्रीमती समदू देवी, प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह राजपुरोहित, सहायक विकास अधिकारी चंपालाल आचार्य, ग्राम विकास अधिकारी किशोर पालीवाल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।