सूर्यनगरी में ठंड बढ़ी तो बालाजी को मखमली रजाई ओढ़ाई
बालाजी को भोग में आरती के पश्चात दूध व फीणी को भोग चढ़ाया
जोधपुर। मौसम के करवट लेने का असर बालाजी जी की सेवा पर भी दिखने लगा है। सिवांची गेट स्थित श्री प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में बालाजी को रात्रि में अब शॉल के बजाय रूई की मखमली रजाई ओढ़ाई गई है।
मंदिर के महंत भगवानदास वैष्णव ने सेवा भारती समाचार पत्र को जानकारी देते हुए बताया की बालाजी को ऊन से तैयार पोशाक और मखमली रजाई ओढ़ाई गई है। रोजाना बालाजी को भोग में आरती के पश्चात दूध व फीणी को भोग चढ़ाया जा रहा है। लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दर्शन करने कई श्रदृधालु पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।