बोल्टी वाले बाबा उर्स का पोस्टर विमोचन

जोधपुर। गुरुवार बोल्टी वाले बाबा, अखाड़े वाले बाबा पोस्टर का विमोचन किया गया है। जिसमें प्रेमराज थानाधिकारी उदयमन्दिर द्वारा किया गया। इस दौरान दरगाह के समस्त पदाधिकारीयों की मौजूदगी में किया गया।

सदर- समीर अहमद शाह कादरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले उर्स में निम्नाकित प्रोग्राम रखे गये है। उर्स दौरान जिसमें दोपहर 2 बजे चद्दर चढ़ाने का प्रोग्राम व रात्रि 10 बजे कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। कमेठी मेम्बर- जुल्फीकार अली शाह, अता मोहम्मद शाह, महफुज अहमद शाह, युसुफ साहब अब्बासी, रविन्द्र चांवरिया, कुशाल सैनी, शाहबाज अब्बासी, रफीक भाई अब्बासी, सफर भाई, असलम भाई, निसाद भाई, साहिद भाई, रहमान भाई निशाहत भाई, दानिश, सोहेब, रिजवान आदि मौजूद थे।।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button