अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर संभागीय स्तरीय बैठक 4 दिसम्बर को
जोधपुर। श्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर संभाग की एक बैठक दिनांक 4 दिसंबर को सुदर्शन भवन में संभाग प्रभारी के नेतृत्व में रखी गई है।
वेश्य समाज के सदस्य भंवरलाल बाहेती ने बताया कि संभाग प्रभारी जी.डी. मित्तल व डॉ. नीलम मुंदडा की नेतृत्व में 4 दिसंबर को दोपहर दुपहर 11:00 बजे सुदर्शन भवन बासनी में वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।
बाहेती ने जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर संभाग के तीनों विधान सभा शहर, सरदारपुरा, सूरसागर के तथा 160 वार्ड अध्यक्षों की वह पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। इस बैठक को लेकर माहेश्वरी समाज, अग्रवाल समाज ,जैन समाज, विजयवर्गीय समाज तथा खंडेलवाल समाज को जोड़ा जाएगा जोधपुर अध्यक्ष सत्यनारायणअग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर गुप्ता, विनय कवाड़, अशोक महेश्वरी, विक्रांत अग्रवाल , सुरेश डोशी, रोशनी अग्रवाल, भारती राठी , नवीन मित्तल,सरोज अग्रवाल व निशा पुंगलिया की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का गठन कर शीघ्र आगे की कार्यवाही की जाएगी।