स्वास्थ्य विभाग ने अवैध प्रिक्टिसनर के खिलाफ चलाया विशेष अभियान
लगातार मिल रही शिकायतों के चलते चला धरपकड़ अभियान
जोधपुर। मौसमी बीमारियों के चलते मरीज को अवैध रूप से प्रैक्टिशनर द्वारा दी जारी दवाइयां को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रही थी, जिसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के एक दर्ज से अधिक मेडिकल स्टोर कार्रवाई की। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसको लेकर नियमित रूप से अवैध प्रेक्टिस करने वालो पर कार्यवाही की जाती रही है।
इसी कड़ी में वर्तमान मौसमी बीमारियां के उपचार के लिए मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रेक्टिस करने वालो की शिकायते मिल रही थी, जिसको लेकर बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ की टीम द्वारा केके कॉलोनी, श्रमिक कॉलोनी, बासनी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर प्राप्त शिकायत के आधार पर निरीक्षण किया गया, जहां पर कई मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से प्रेक्टिस करते हुए और कुछ मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट भी नही मिले। जिस पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए औषधि नियंत्रक को पत्र लिखा जाकर आवश्यक कार्यवाही अमल लाई जाएगी।