विधायक संयम लोढा ने किया ग्राम मांडवा में बालिका खेल छात्रावास के भूमिपूजन एवं शिलान्यास

सिरोही। जिला स्टेडियम विकास कार्य जनजाति बालिका खेल छात्रावास एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर तींरदाजी रेंज व बाउण्ड्री एवं पुल निर्माण का भूमि पूजन शिलापट्टिका का अनावरण मुख्यमंत्री सलाहकार एंव विधायक संयम लोढा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक संयम लोढा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत गोल के राजस्व ग्राम माण्डवा में नवनिर्मित जिला खेल स्टेडियम परिसर में जनजाति क्षैत्रीय विकास विभाग द्वारा राशि 04.15 करोड की लागत से क्षमता 100 बैड का बालिका खेल छात्रावास एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तीरन्दाजी रेंज का निर्माण एवं जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा राशि 02.00 करोड की लागत से चारदीवारी, पूल एवं अन्य निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर जिला स्टेडियम आम जनता को समर्पित किया जायेगा तथा सिरोही के प्रतिभावान खिलाडियों को विभिन्न खेलों के उत्कृष्ठ खेल मैदान प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध होगें। बालिका खेल छात्रावास के निर्माण से सिरोही की 100 बालिकाओं को आवास एवं प्रशिक्षण की उच्च स्तरीय व्यवस्था प्रदान होगी जिससे जिले का ही नही वरन प्रदेश एवं देश का नाम रोशन होगा। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि शीघ्र ही विवेकानन्द युवा आवास के रूप में एक और सौगात इस क्षैत्र को मिलने वाली हैं।
       उन्होंने कहा कि बढता हुआ सिरोही दिखे इस सकंल्प के तहत कार्य कर रहें है, काम में कोई कमी नहीं रखी है। वाडाखेडा जीव अभ्यारण क्षेत्र को विकासित किया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार ने 5 करोड रूपए मंजूर किए है, सिरोही पर्यटक की दृष्टि से उभरेगा और स्थानीय लोगांे को रोजगार मिलेगा।
       जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल छात्रावास एवं तीरन्दाजी रेंज निर्माण से सिरोही जिले के प्रतिभावान बालिका खिलाडियों को आवास एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगा।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी माउण्ट आबू सिद्धार्थ पालानीचामी, नगर परिषद् के उपसभापति जितेन्द्र सिंघी ,सरपंच गोल पंचायत समिति श्रीमती इन्द्रा रावल, सभापति नगर परिषद् जावाल कनाराम भील, प्रकाश प्रजापति, जिला खेल अधिकारी अशोक चैधरी समेत अन्यजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता भरत कुमार रावल ने किया तथा धन्यवाद एवं आभार की रस्म उपायुक्त जनजाति विभाग उपायुक्त डाॅ. मनोहर सिंह ने की।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button