फलोदी-भीकमकोर रेल मार्ग पर 100 की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन

-दोनो स्टेशनों के बीच 56 रूट किमी रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूरा

-प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर ने किया बारीकी से निरीक्षण

जोधपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने भीकमकोर से फलोदी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के पश्चात मंगलवार को इस मार्ग पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन से रन ट्रायल करने में सफलता हासिल की है ।

इसके साथ दिसंबर- 2023 तक संपूर्ण विद्युतीकरण की दिशा में जोधपुर मंडल ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कुल 1626 में से अब तक 1053 किलोमीटर रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा करवा लिया है।

उत्तर- पश्चिम रेलवे जोन के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के साथ इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन में फलोदी से भीकमकोर स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक स्पेशल ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर सफल रन ट्रायल किया ।

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान पीसीईई राजेश मोहन ने जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भीकमकोर स्टेशन से फलोदी स्टेशन के मध्य स्थित एलसी गेट नं 48, एलसी गेट नं. 50 एवं एलसी गेट नं. 53 तथा शैतान सिंह नगर स्टेशन के पावर स्टेशन एवं यार्ड का निरीक्षण साथ ही मारवाड लोहावट के यार्ड का निरीक्षण किया। हरलाया स्टेशन पर पावर सब स्टेशन, हरलाया स्टेशन पर 11 केवी, हरलाया एवं मारवाड लोहावट स्टेशन के मध्य स्थित 33 केवी एवं शैतान सिंह नगर एवं फलोदी स्टेशन के मध्य स्थित 132 केवी ओवर हेड लाइन का ट्रेक क्रोसिंग का निरीक्षण किया। मारवाड लोहावट स्टेशन के आगे स्थित आरओबी नं. 70 के नीचे से जाने वाली ओएचई का निरीक्षण कर फलोदी बाईपास केबिन का भी निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण व रन ट्रायल के दौरान प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन, मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह, मुख्य परियोजना निदेशक, रेल विद्युतीकरण जयपुर राजेश कुलहरि के साथ मुख्य बिजली इंजीनियर (कर्षण) जगदीश चौधरी, वरिष्ठ बिजली इंजीनियर(कर्षण) प्रवीण चौधरी, मुख्य इंजीनियर (सीएसपी) ओपी मीना, मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (पी एण्ड डी) अमित जैन, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज अभिषेक मीना, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (मुख्यालय) – एलडी गौतम, उप मुख्य इंजीनियर(सिविल) गजराज जैन, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर भगत सिंह चौधरी, सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button