पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, मटकियां फोड़ी
जोधपुर। जोधपुर जिले में सामान्य से ज्यादा बारिश होने के बाद भी पानी की कमी दिखाई दे रही है। यहां शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी पेयजल किल्लत जारी है। आए दिन पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को मथानिया क्षेत्र में पानी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रास्ताजाम किया और सडक़ पर खाली मटकियां फोड़ी।
मथानिया क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों ने सडक़ पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और मटकियां फोडक़र आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि लम्बे समय से ये समस्या बनी हुई हैं। पानी की समस्या के समाधान के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत भी कराया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान नही हुआ तो आन्दोलन को तेज किया जाएगा।