मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह आज

25 प्रतिभाओं का होगा सम्मान

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल की ओर से आज निराली ढाणी में होगा कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुर। फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल की ओर से राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूर्य नगरी जोधपुर में भी आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों का सम्मान मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह में विधि विधान से किया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह आयोजन जोधपुर के चौपासनी रोड स्थित निराली ढाणी रिसॉर्ट में आयोजित किया जाएगा।

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के एडिटर जिनेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के सीएमडी जगदीश चंद्र की प्रेरणा और सीईओ & मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा के निर्देशन में आयोजित होने वाले मारवाड़ गौरव सम्मान समारोह में जोधपुर राज परिवार की पूर्व महारानी हेमलता राजे,राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत,पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़,महापौर कुंती देवड़ा, महापौर वनिता सेठ,संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा,पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़,

जोधपुर संभाग के रेंज आईजी जय नारायण शेर और जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

जोधपुर संभाग प्रभारी राजीव गौड़ ने बताया कि, फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के वाइस प्रेसिडेंट विशाल माथुर की देखरेख में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बाल संरक्षण की क्षेत्र में उल्लेख की सेवाएं देने के लिए बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, समाज सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए देवेंद्र बूडिया,राजेंद्र परिहार, जे एम बूब,सुनील – हरीश तलवार और जसवंत सिंह कच्छवाहा, राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए संघर्ष करने के लिए पदम मेहता,भिक्षावृत्ति और बाल श्रम में लिफ्त 300 बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समाजसेवी विमला गट्टानी,हस्तीमल सारस्वत,ललित सुराणा,प्रवीण मेढ़,दीपक गहलोत,दीपक जोशी,अरविंद कच्छवाहा,साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए शीन काफ निजाम और दो पद्मजा शर्मा, चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉक्टर नगेंद्र शर्मा और डॉ विकास राजपुरोहित,रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए रजत गौड़,महिला और बाल विकास के लिए रानी माहेश्वरी,समाज सेवा को समर्पित रहने वाले समाज सेवी कन्हैयालाल पारीक,नरपत सिंह कच्छवाहा, कविता श्रीवास्तव,पंडित एस के जोशी और योग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए परिणीति बिश्नोई को सम्मानित किया जाएगा।

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ प्रबंधक कमल पुरोहित ने बताया कि, इस सम्मान समारोह के प्रायोजक वसुंधरा आईवीएफ,नीलकंठ आईवीएफ, सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी,डॉक्टर कामदार आई हॉस्पिटल,होटल मधुरम रॉयल,होटल श्रीराम अंपायर,होटल श्रीराम एक्सीलेंसी,नगर निगम दक्षिण जोधपुर,नगर निगम उत्तर जोधपुर, मालोदिया बिजनेस कोचिंग प्राइवेट लिमिटेड, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मेडिपल्स हॉस्पिटल,गोयल हॉस्पिटल,टेस् ऑफ़ द यूरोपियन स्ट्रीट बाड़मेर, बिलाड़ा नगर पालिका है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button