रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को भद्रा के बाद मनाना ही शुभ रहेगा
जोधपुर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रश्न शास्त्री पंडित एस के जोशी ने बताया कि आगामी 30 अगस्त 2023 श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन पर्व को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त बहनों के लिए रात्रि 9:02 से लेकर रात्रि 11:36 तक बहनों को भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने का अत्यंत शुभ व श्रेष्ठ समय रहेगा हालांकि 31 अगस्त 2023 को भी सूर्योदय में पूर्णिमा तिथि रहेगी।
परंतु वह सूर्योदय के 58 मिनट तक रहेगी अतः उसे दिन रक्षा सूत्र बांधने का शुभ दिन नहीं रहेगा। अतः 30 अगस्त 2030 को भादरा के पश्चात प्रदोष काल में रात्रि 9:02 के पश्चात थी रक्षाबंधन का पर्व शास्त्र संवत रहेगा।