आरएएस अभ्यर्थियों हेतु काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों ने दिए सफलता के मूलमंत्र

आरएएस का काउंसलिंग सेमिनार सम्पन्न, 29 अगस्त से शुरू होंगे आरएएस फाउंडेशन के नए बैच

जोधपुर । उत्कर्ष क्लासेस द्वारा शास्त्री नगर स्थित उत्कर्ष कॉम्प्लेक्स में आरएएस अभ्यर्थियों हेतु आयोजित काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों की परीक्षा सम्बन्धी तमाम जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इसके तहत प्रथम प्रयास में सफलता हासिल करने के लिए क्या पढ़ें, कैसे और कितना पढ़ें, अध्ययन का दृष्टिकोण क्या होना चाहिए, परीक्षा तक आत्मविश्वास कैसे बनाए रखें इत्यादि महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर ज्ञानवर्धन किया गया।

सेमिनार में बतौर विशेषज्ञ डीसीपी, जोधपुर (पूर्व) आईपीएस डॉ. अमृता दुहान सहित उत्कर्ष ग्रुप के चैयरमेन डॉ. निर्मल गहलोत, सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के विख्यात विशेषज्ञ दौलत खान एवं अक्षय गौड़ उपस्थित रहे। सेमिनार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए समर्पित 6 माही करेंट अफेयर्स पुस्तिका तथा पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की रणनीति पर आधारित ब्रोशर नि:शुल्क दिया गया।

कामयाबी के लिए दृढ़ निश्चय के साथ सार्थक तैयारी करें” – डॉ. अमृता दुहान

आईपीएस डॉ. अमृता दुहान ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को दृढ़ निश्चय के साथ सार्थक तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी से जुड़े महत्त्वपूर्ण तकनीकी पहलू अभ्यर्थियों के साथ साझा किए। डॉ. दुहान ने विद्यार्थियों से आउट ऑफ सिलेबस न जाकर केवल सिलेबस के अनुसार विषय एवं टॉपिकवाइज़ व्यवस्थित तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने मैंस में उत्तर लेखन को प्रभावी बनाने के लिए टॉपिक अथवा प्रश्न के जवाब वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अनुसार ढाल कर देने पर बल दिया।

सेमिनार में उत्कर्ष ग्रुप के चैयरमेन डॉ. निर्मल गहलोत ने सफ़ल व्यक्ति के गुणों एवं तैयारी की रणनीति को स्वयं के आचरण में ढालने पर बल दिया। इसी कड़ी में विशेषज्ञ दौलत खान ने मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन पर चर्चा करते हुए प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षाओं के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई।

29 अगस्त से शुरू होंगे आरएएस के नए बैच

उत्कर्ष क्लासेस द्वारा 29 अगस्त से जोधपुर में सरदारपुरा स्थित व्यास भवन में आरएएस फाउंडेशन के नए बैच शुरू किए जाएँगे। इसके अंतर्गत प्री, मैंस तथा साक्षात्कार स्तर तक की तैयारी अनुभवी विषय विशेषज्ञों की स्थायी टीम के सानिध्य में करवाई जाएगी। वहीं आवश्यक अध्ययन सामग्रियों की सुविधाएँ विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के अलावा समय-समय पर मोटिवेशनल सेशन्स का आयोजन भी रखा जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button