विश्वकर्मा पूजन दिवस पर जांगिड़ समाज की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 के बैनर का विमोचन किया गया
जोधपुर। बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 के बैनर का विमोचन किया गया।
मंदिर कमेटी के सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से 17 सितंबर को श्री विश्वकर्मा पूजन दिवस के पावन अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 के बैनर का आज सुबह 10.15 बजे मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाबप्रसाद बरड़वा सहित मंदिर कमेटी व आयोजन समिति के पदाधिकारी भींयाराम सलूण, भेराराम आसदेव, गणपतलाल जायलवाल, रामदयाल जादम, पंकज जायलवाल, ओमप्रकाश गुगरियां, गोविंदराम पाटवा, नत्थुलाल मांकड़, कैलाश जायलवाल की मेजबानी में आयोजन के बैनर का विमोचन किया गया। साथ ही तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
आयोजन समिति के सचिव जसराज सुथार ने बताया कि मगरा पूंजला रोड स्थित कीर्ति नगर जेडीए पार्क में सुबह 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम के दौरान सन् 2023 मे कक्षा 5वी, 8वी,10वी व 12वी मे 80 प्रतिशत और इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियों, स्नातक मे 60 प्रतिशत व इससे अधिक प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्नातकोत्तर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली व उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुईं प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इससे संबंधित दस्तावेज 5 सितंबर तक आयोजन समिति के पदाधिकारियों को जमा करवा सकते हैं।