राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक से खेल की प्रतिभाओं को मिल रहा मौका: शाले मोहम्मद

– पोकरण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास /लोकार्पण कर ग्रामीणों को सौगात दी।

जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने, सांकड़ा, भणियाणा एवं नाचना ब्लॉक में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने पोकरण में स्टेडियम के निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया वहीं पंचायत समिति भणियाणा के राजस्व गांव मालासर डामर सड़क निर्माण कार्य, राजस्व गांव हॉपली नगर डामर सडक निर्माण कार्य, उप स्वास्थ्य केंद्र रतिया नाड़ा (रातड़िया) एवं रतिया नाडा स्कूल क्रमोन्नत, क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय के शिलान्यास /लोकार्पण समारोह में शिरकत की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राज्य सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक एवं राजीव गांधी शहरी ओलंपिक शुरू किया है। इसमें विभिन्न खेलों को शामिल किया गया है। वर्तमान सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नौकरियों के अवसर प्रदान किए गए हैं साथ ही विभिन्न विभागों में खिलाड़ियों को नियुक्तियां भी दी गई है। उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता को राहत देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराए गए हैं। मंत्री ने कहा कि सब जगह की सड़कों का सुदृढ़िकरण हुआ है,कई जगह के स्कूल क्रमोन्नत किए गए है, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया गया है, पंचायतों का पुनर्गठन करने से ग्रामीणों को अपने घरों के नजदीक ही बेहतरीन सुविधाएं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि पोकरण में ही जिला परिवहन कार्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला अस्पताल, प्रत्येक ब्लॉक पर कॉलेज छात्रावास तमाम प्रकार के कार्य कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर आम जन को राहत प्रदान कराना उनका प्रथम उद्देश्य है। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अब्दुल्लाह फ़कीर,रणवीर सिंह गोदारा, हरनाथराम, नाचना प्रधान अर्जुन राम,पूर्व प्रधान भंवरलाल विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button