बाबा रामदेव मंदिर की पट्टासुदा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये धरना कल

जोधपुर। बाबा रामदेव मंदिर चांदपोल की भूमि जो श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया जोधपुर की पट्टासुदा संपति है जिसका पट्टा 21 मार्च 1909 तदनुसार चैत्र कृष्ण बारस संवत 1964 का बना हुआ है जिसका क्षेत्रफल 19519 वर्ग गज हैं जिस पर गत 3 वर्षों से भू माफियाओं द्वारा निरंतर कब्जा किया जा रहा है और उस पर निर्माण कार्य लगातार जारी है।

इस संबंध में ट्रस्ट के द्वारा 8 जनवरी 2021 को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया गया था जिस पर संभागीय आयुक्त द्वारा आयुक्त नगर निगम उत्तर जोधपुर को निर्देशित किया गया कि भूमि पर से किए गए अतिक्रमण हटाए वह मंदिर की भूमि का सीमांकन करवाये परंतु उस पर भी कोई कार्यवाही निगम द्वारा नहीं की गई। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच जाने के बावजूद स्थानीय प्रशासन इस भूमि को अतिक्रमियों के बुलंद हौसले के चलते खाली नहीं करा सका।
इस संबंध में पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट, मसूरिया जोधपुर के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान और सचिव नरेन्द्र कुमार गोयल ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बाबा रामदेव मंदिर और ट्रस्ट की इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर 20 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर समाज बंधुओं की ओर से धरना दिया जायेगा। अगर प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की तो यह धरना निरंतर भी जारी रह सकता है।

उन्होने बताया कि समाज के पदाधिकारियों ने इस संबंध में 11 अगस्त 2023 को पीपा क्षत्रिय समाज और मसूरिया ट्रस्ट द्वारा पुन जिला कलेक्टर महोदय को अतिक्रमण हटाने और निर्माण कार्य रोकने के संबंध में ज्ञापन दिया गया जिस पर पुन नगर निगम उत्तर कोनिर्देशित किया गया परंतु नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई आज दिनांक नहीं की गई।

भूमि केअतिक्रमण के विरोध में और निर्माण कार्य रोकने के संदर्भ में समाज का प्रतिनिधिमंडल निगम आयुक्त से पुन: मिला और उन्हें ज्ञापन दिया लेकिन कोई कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की गई जिससे भू माफियाओं का हौसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।
समाज द्वारा इस संबंध में पुलिस कमिश्रर जोधपुर से भी आग्रह किया गया इस पर उनके द्वारा थाना सूरसागर को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहा गया लेकिन उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई भू माफिया के विरुद्ध नहीं की गई साथ ही समाज के प्रबुद्ध जन द्वारा संपर्क पोर्टल पर भी अतिक्रमण के विरुद्ध शिकायत की गई लेकिन उसे पर भी कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई।
मंदिर भूमि के संदर्भ में राजस्थान सरकार के परिपत्र 12. 9, 2018 के अनुसार मंदिर भूमि पर किसी प्रकार का कोई भी अतिक्रमण स्वीकार्य नहीं है और ना ही उसे पर कोई भी सरकारी निगम, जे डी ए संस्था किसी भी प्रकार के कब्जे को वैध मानते हुए पट्टा जारी कर सकती है फिर भी भू माफिया द्वारा पट्टे की फाइलें जमा करवा दी गई। जिस पर ट्रस्ट द्वारा कई बार अपनी शिकायत और आपत्ति प्रशासन में दर्ज करवाई गई है।
मंदिर भूमि पर निर्माण के विरोध में सन 2013 में अपर सिविल जोधपुर महानगर द्वारा स्पष्ट रूप से आदेश जारी किया गया कि उक्त भूमि पर ट्रस्ट द्वारा अपने पक्ष में मारवाड़ स्टेट का पट्टा और ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन का प्रमाणपत्र यह नक्शा पेश किया गया है जो कि पूर्णता विधि मान्य है और ट्रस्ट की पट्टा सुदा भूमि पर कोई अन्य किसी प्रकार का निर्माण नहीं नहीं करे। इसी मामले पर माननीय उच्च न्यालय जोधपुर द्वारा भी ट्रस्ट के पक्ष में 9 जनवरी 2019 को निर्णय पारित किया गया है। फिर भी भूमाफियाओं द्वारा अभी भी मंदिर भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया जा रहा है।
इन सब परिस्थितियों को देखते हुए मसूरिया ट्रस्ट द्वारा 20 अगस्त को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर भू माफिया के विरुद्ध कारवाई करने के लिए धरने का आयोजन किया जा रहा है । अतिक्रमण हटाओ मंदिर बचाओ अभियान चलाया गया है जिसे पीपा क्षत्रिय समाज की जोधपुर स्थित कई संस्थाओं के द्वारा समर्थन दिया गया है। जिसमें श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा जोधपुर, श्री पीपा क्षत्रिय न्याति ग्रामीण सेवा समिति पुनी की प्याऊ मोगडा जोधपुर, श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज विधानगर जोधपुर, पीपा क्षत्रिय समाज चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, मंदिर बचाओ संघर्ष समिति चांदपोल सूरसागर, पीपा क्षत्रिय समाज अन्नाधाम मंदिर मोकलावास जोधपुर आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा धरने का समर्थन किया गया है और बड़ी संख्या में भाग लेकर मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के ट्रस्ट के अभियान में यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button