सांगरिया क्षेत्र की पेयजल की सप्लाई अब 20 अगस्त होगी
जोधपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड पर एनएचएआई द्वारा सड़क चौड़ाई विस्तार का कार्य प्रगति पर होने कारण तखत सागर की मुख्य पाईप लाईन 18 अगस्त की रात्रि 10 बजे से 19 अगस्त की शाम 5 बजे तक बन्द रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड चतुर्थ जोधपुर के अधिशाषी अभियंता श्री मनोज भवण ने बताया कि इस कारण से सांगरिया क्षेत्र की पेयजल की सप्लाई बाधित रहेगी तथा 19 अगस्त को होने वाली पेयजल सप्लाई 20 अगस्त को होगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग रिंग रोड पर एनएचएआई द्वारा सड़क चौडाई विस्तार कार्य के दौरान सांगरिया चौराहा पर उनके द्वारा तख्त सागर की मुख्य पाईप लाईन से सांगरिया वितरण प्रणाली का इन्टर कनेक्शन किया जाना प्रस्तावित है।