सावण सखी महोत्सव के बैनर निमंत्रण का विमोचन
जोधपुर। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला महासभा और सहयोगी संस्था विप्रसेना महिला प्रकोष्ठ जोधपुर द्वारा जोधपुर में सावन सखी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके निमंत्रण पत्र और बैनर का विमोचन गीता भवन के मंदिर प्रांगण में किया गया।
सामाजिक सदभावना एवं समरसता का प्रतीक सभी ब्राह्मण बहनों के लिए एकजुटता को दर्शाते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है । 13 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से महिला शक्ति को वरीयता दी जाएगी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास, शहर विधायक मनीषा पवार, महासभा के पदाधिकारीके रूप में राधा पंचारिया, ममता शर्मा, डॉ वीणा जाजड़ा एवं महिला पुलिस, और प्रशासनिक क्षेत्र में तैनात महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
विमोचन में जयश्री राणेजा, आशा तिवारी, खुशी उपाध्याय, लक्ष्मी उपाध्याय, किशोरी उपाध्याय, निदिषा जोशी, सरिता जोशी, रेखा दाधीच, दिव्या सांखी, मनीता दाधीच, ममता उपाध्याय इत्यादि बहनों ने हर्षोउल्लास के साथ सहभागिता दिखाते हुए कार्यक्रम के प्रति उत्साह दिखाया।