जयपुर-मुम्बई ट्रेन हादसे में मारे निर्दोष को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने मांग की
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
जोधपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अली खान कायमखानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जयपुर मुंबई ट्रेन हादसे में तीन मारे गए निर्दोष यात्रियों के परिवार वालों को एक-एक करोड रुपए का मुआवजा एवं सरकारी विभाग मे नौकरी दिलवाने की मांग की ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व प्रदेश सचिव कलीम अली खान कायमखानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर से मुंबई ट्रेन में आरपीएफ जवान द्वारा निर्दोष व्यक्तियों को गोली मारकर हत्याकर दी गई। जिनके परिवार के सदस्यों को अपार क्षति हुई है इस घटना में परिवार के सदस्यों के लालन-पालन करने वाले मुख्य व्यक्ति की हत्या हो जाने के कारण आर्थिक मानसिक क्षति हुई है।
कलीम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जयपुर मुंबई ट्रेन हादसे में तीन मारे गए निर्दोष के परिवार वालों को एक-एक करोड़ मुआवजा एवं सरकारी विभाग मे नौकरी दिलवाने की मांग की ।