मन्दिर या मस्जिद की कोई भी इमारत टूटी तो भारत टूट जाएगा : कव्वाल रईश अनीश साबरी
– हजरत तन्हापीर र.अ. बाबा के दर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर पेश की
– कुल की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न
– चादर पेशकर देश में अमन-चैन-भाईचारे की दुआएं माँगी
जोधपुर। मण्डोर स्थित दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 800वाँ उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार द्वारा भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर पेशकर फूल पेश किए। इस दौरान देश में अमन-चैन-भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई। वहीं रात्रि में शानदार महफिले कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित हुआ। जिसमें इन्टरनेशनल कव्वाल रईश अनीश साबरी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समा बाँध दिया। वहीं तालियों की वाह-वाही लूटी। इस दौरान दरगाह कमेटी द्वारा मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष उस्ताद छोटू खाँ ने जानकारी देते हुए बताया कि दरगाह हजरत तन्हापीर बाबा रहमतुल्लाह अलैहि का 800वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास व एतराम के साथ मनाया। वहीं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर राजेन्द्र सोलंकी चैयरमेन, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर, महापौर कुन्ती देवड़ा, राजेश बोराणा, बिना मालू, उपमहापौर करीम जॉनी, मोहम्मद सलीम खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस शहर, पार्षद इरफान बेली द्वारा पेशकर फूल पेश किए। इस दौरान देश में अमन-चैन-भाईचारे व खुशहाली की दुआएं मांगी गई।
रात्रि करीब 11.30 बजे बाद महफिले कव्वाली प्रोग्राम में इन्टरनेशनल कव्वाल रईश अनीश साबरी ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समां बांध दिया। इस दौरान उन्होंने 1. इमारत कोई भी टूटी तो भारत टूट जाएगा……2. मुझे चढ़ गया चिश्ती रंग…… 3. अभी तुमको पाया… 4 जमाने से किनारा करके…… 5. अल्लाह हू अल्लाह हू ……6. जो नबी से अली नहीं मांगता……7. सल्लेअल्लाह या मुस्ताफा…..सहित कई मनमोहक कव्वालिया व गजले पेश कर जायरिकों मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बेहतरीन मंच का संचालन एंकर आमिर रजा ने द्वारा किया। सुबह 4.30 बजे कुल की रस्म के साथ विधिवत उर्स का समापन हुआ।
उर्स मुबारक के दौरान राजेन्द्र सिंह सोलंकी अध्यक्ष राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड जयपुर, महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, शहर विधायक मनीषा पंवार, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी, मोहम्मद सलीम खान जिलाध्यक्ष कांग्रेस शहर, मेहरदीन खां, पार्षद इरफान बेली, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के राजेन्द्र बोराणा, बिनाका मालू, सलमान खान, गुलाम मोहम्मद, अय्युब खान, पार्षद शाहिन अंसारी, रफीक अंसारी, पार्षद हसन खान, उस्ताद हमीम बक्ष, युसूफ खान, शाकीर खान, आशिक खान मुन्ना, रहीम साँखला, अतीक सिद्दीकी, पार्षद शाहबाज खां, पार्षद अब्दुल जावेद, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद इसरान जागीरदार, सुमन, कुमारी जाफरान, मयंक देवड़ा, शकील भुट्टो, वसीम खान, फरदीन खान शेकू, जावेद कुरेशी, ईस्माइल शेरानी व समस्त पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।