रॉयल वुड टेलेन्ट शो के प्रथल लेवल ऑडिशन आयोजित

पृथ्वीराज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले
जोधपुर। पृथ्वी राज फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले रॉयल बुड टेलेन्ट शो के प्रथम लेवल ऑडिशन का आयोजन रविवार को संदीपनी प्ले स्कूल जोधपुर में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एवं छुपी हुई प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अनुठा प्रयास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डांस सिंगिंग मॉडलिंग एवं नृत्य कला की चार श्रेणियों रखी गयी। इस कार्यक्रम में संदीपनी स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। ऑडिशन कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक की भूमिका के रूप में मारवाड़ के युवा कवि आदित्य मौर्य, पृथ्वीराज बोहरा, अंचला श्रीवास्तव एवं सागर खिंची रहे…वही इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के माता पिता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।