मेसडेस संस्थान की ओर से “यातायात जागरुकता अभियान“ का शुभारम्भ नई सड़क से – व्यास

जोधपुर। जोधपुर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त चैनसिंह महेचा के मुख्य आतिथ्य व मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान मेसडेस जोधपुर के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता में तथा शिक्षामंत्री अनुज भ्राता, मुकन्द डायरेक्टर व समाजसेवी कुन्ज बिहारी कल्ला, शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद महर्षि, प्रदेश महासचिव डॉ. मीना जांगिड़, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुश्री निरंजना पंवार, समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबॉक्स, जलसा समिति अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, मोहम्मद युसुफ चौधरी, सिद्दीक मियां पठान, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश पणिया, समाजसेवी व विप्र जिलाध्यक्ष मुकुल अंगरीस, विप्र जिला महासचिव व एडवोकेट दिनेश कल्ला, प्रमोद कल्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जोशी, प्रदेश संयुक्त सचिव दीपिका सोनी, प्रदेश प्रचार मंत्री गुलाब कंवर कच्छवाहा, प्रदेश आई.टी. प्रभारी मुकेश पंवार, प्रदेश जनसम्पर्क प्रभारी राम नारायण सोनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमनेश व्यास, आनन्द प्रकाश कल्ला, मोहम्मद साजिद, सैयद साबिर अली, शिक्षाविद् डॉ.बी.एल.जाखड़, सी.आर.चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, अशोक पालीवाल, राजेश दाधिच व प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया की मौजूदगी में “यातायात जागरुकता अभियान“ का शुभारम्भ नई सड़क से हुआ।

प्रदेश प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार व्यास ने “यातायात जागरुकता अभियान“ का शुभारम्भ के मौके पर मीडिया से रुबरु होते हुए कहा कि संस्थान ने सर्वप्रथम राजकीय विद्यालयों से पहल करते हुए विद्यालय के बच्चों को गणवेश, शैक्षिक सामग्री सहित विद्यालयों में वृक्षारोपण का सघन अभियान चलाया। संस्थान के उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए संस्थान द्वारा विभिन्न कच्ची बस्तियों में बाल विवाह व भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए नुक्कड़ नाटक मंचन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को शैक्षिक सम्बलन प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभा रही हैं। इसी कड़ी में संस्थान एक कदम आगे बढ़ाकर यातायात जागरुकता के लिए पुलिस मित्र के रुप में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

लोहिया ने बताया कि संस्थान पदाधिकारियों के साथ मिलकर आज नई सड़क चौराहे से “यातायात जागरुकता अभियान“ का शुभारम्भ किया, जिसके अन्तर्गत निरीक्षक पुलिस साहेब सिंह व निशा भटनागर, यातायात शिक्षा प्रभारी हनुमान सिंह सहित डूंगरराम व विक्रम ने यातायात शिक्षा मोबाइल वैन के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभाग और संस्थान की ओर से यातायात जागरुकता पर आमजन को जागरुक किया। संस्थान जोधपुर के मुख्य चौराहे नई सड़क, रातानाडा, भाटिया सर्कल, रिक्तियां भैरुजी सर्कल, मेडीकल कालेज सर्कल व जलजोग सर्कल पर ट्रेफिक एवयरनेस पर आमजन को जागरुक करते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना व बाजार में प्रतिष्ठानों के मालिकों से सानुग्रह के साथ ट्रेफिक में व्यवधान ना हो उसके लिए गाड़ियों को व्यवस्थित पार्किंग करने के लिए जागरुक रहकर एक आदर्ष नागरिक की जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button