क़ौम नागौरी मोदियान का दो दिवसीय मतदाता शिविर सम्पन्न
जोधपुर। जमीयत कॉम नागौरी मोदियान समिति जोधपुर की ओर से दो दिवसीय मतदाता शिविर आज कॉम नागौरी मोदियान न्याति नोहरा नई सड़क खानिया रोड स्थित सम्पन्न हुआ। कार्यवाहक अध्यक्ष अ. रशीद मोदी ने बताया कि क़ौम के चुनाव को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में करीब 600 लोगो ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाया।अंतिम मतदाता सूची 26 जनवरी को प्रकाशित कर दी जाएगी। इस मौके मो, आमीन मोदी, लुकमान मोदी, अब्दुल वहाब मोदी, शाहिद मोदी, बशीर मोदी, जाबिर मोदी, सलीम मोदी, उस्मान मोदी, नावेद मोदी, मुस्लिम मोदी, असलम मोदी, यूनुस मोदी, जावेद मोदी, अमान मोदी, आमिर मोदी व आसिफ मोदी सहित अन्य लोगो का सहयोग रहा उपस्थित रहेंगे।