रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की प्रक्रिया हुई प्रारंभ

-अमृत भारत स्टेशन विकास योजना -चार स्टेशनों का किया सर्वे

जोधपुर । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के  पंद्रह रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का मास्टर प्लान बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं ।  इस संबंध में रेलवे अधिकारियों ने सोमवार को योजना का जोधपुर मंडल में आगाज करते हुए चार महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों का दौरा किया और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से इन स्टेशनों के पुनर्विकास के दौरान जुटाई जाने वाली अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के संबंध में चर्चा की और सुझाव प्राप्त किए।

 डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के एक हजार स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है जिसमें  जोधपुर मंडल के 15  रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं तथा इसके लिए प्रारंभिक तौर पर तैयारियां शुरू की गई है जिसके तहत सोमवार को जोधपुर मंडल के गोटन, मेड़ता रोड, धार्मिक आस्था के प्रतीक रेण और डेगाना रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने स्टेशनों के पुनर्विकास की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए सर्वे किया तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों , सामाजिक संगठनों के सदस्यों व आम यात्रियों से रेलवे स्टेशनों पर जुटाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त किए। 

 सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक मुख्य परियोजना अधिकारी मनोज गुप्ता व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने अपनी टीम के साथ गोटन, मेड़ता रोड, रेण और डेगाना स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया तथा इनके आधुनिकीकरण के मास्टर प्लान पर विस्तृत चर्चा की । 

इस दौरान क्षेत्रीय सांसद सुश्री दिया कुमारी की ओर से प्रतिनिधि श्रेयांश सिंह पूरे समय तक साथ रहे ।

गोटन रेलवे स्टेशन पर सरपंच रामस्वरूप कस्बा, मेड़ता मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह, गोटन सरपंच घनश्याम, देवी सिंह, महेंद्र सिंह, जगदीश सिखवाल, बने सिंह , प्रेम सिंह बिश्नोई, सहदेव मेघवाल, कैलाश सारस्वत, रमेश शर्मा , प्रदीप , विश्वनाथ और बजरंग बीटन ने स्टेशन के आधुनिकीकरण के संबंध में अपने सुझाव दर्ज करवाए।  मेड़ता रोड स्टेशन पर मोहम्मद अख्तर नईम ने रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं जुटाने और बाईपास रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए ऊपरी पैदल पुल के विस्तार की मांग रखी जबकि रेण रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा में वृद्धि डेगाना में  बिरदी चंद, पार्षद अंजू शेखावत और कार्यकर्ता मोहन सिंह राठौड़ ने डेगाना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान उपलब्ध करवाई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी । 

रेलवे अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवाने को पूरी तरह से आश्वस्त किया ।

*यह स्टेशन होंगे शामिल*

अमृत भारत स्टेशन विकास योजना में जोधपुर के प्रमुख 15 स्टेशनों  नागौर,नोखा,बाड़मेर,मेड़ता रोड,मारवाड़ भीनमाल,डीडवाना,गोटन,सुजानगढ़,जालोर,रामदेवरा,बालोतरा,रेण, फलोदी,डेगाना व देशनोक का कायाकल्प होगा।

*चयनित स्टेशनों पर ये होंगे कार्य*

-पहले मास्टर प्लान बनेगा 

– रूफटॉप प्लाजा बनेगा

– लंबे प्लेटफॉर्म बनेंगे

– गिट्टी रहित ट्रैक बनेगा 

-नेट की 5 जी कनेक्टिविटी रहेगी

-स्टेशन की संपर्क सड़कों को चौड़ा किया जाएगा

– पैदल मार्ग बनाए जाएंगे

-पार्किंग की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी

– प्रकाश, छाया व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था पहले से बेहतर की जाएगी।

– आरामदायक कुर्सियां व वेटिंगरूम बनाए जाएंगे

– दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा की जाएगी

-आकर्षक प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।

-रंग रोगन के पश्चात संबंधित जिले की संस्कृति को पेंटिंग के जरिए उकेरा जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button