रेलवे की नौकरी पाने की आस में कड़ाके की ठंड के बावजूद दौड़े हजारों युवा

-पहले दिन 1522 अभ्यर्थी हुए पास

जोधपुर । रेलवे की नौकरी पाने की उम्मीद संजोए प्रदेश के हजारों युवा सोमवार को जोधपुर के न्यू रेलवे स्टेडियम पर दौड़ के लिए जुटे और भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत प्रारंभ हुई दौड़ में अपना दमखम दिखाया। पांच दिनों तक चलने वाली दौड़ के पहले दिन करीब दो  हजार अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें 1522 कामयाब रहे।

उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन पर लेवल-1 की विभिन्न कोटियों में रिक्तियां भरने के लिए ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता जांचने के लिए रेलवे द्वारा भगत की कोठी न्यू रेलवे स्टेडियम पर शुरू हुई दौड़ 20 जनवरी तक चलेगी। दौड़ के पहले ही दिन कड़ाके की ठंड के बावजूद अपना भाग्य आजमाने युवा सुबह से ही न्यू रेलवे स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गए थे। कुल 14 हजार 242 में से दौड़ के पहले दिन 2045 अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिनमे से 1522 पास हुए जबकि 523 फैल रहे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व डीआरएम जो परीक्षा आयोजन समिति की संयोजक भी है,ने स्टेडियम पहुंचकर दौड़ के लिए रेल प्रशासन द्वारा की गई सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा दौड़ स्थल पर आयोजन अवधि तक सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की प्रतिदिन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम ने दौड़ के अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनका हौंसला अफजाही किया।

इस दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी(प्रशासन), प्रधान कार्यालय,जयपुर राजीव सिंह,आरआरसी, जयपुर के चैयरमेन दिनेश कौल,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन व आयोजन सह संयोजक वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर के शर्मा दौड़ के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

सहायक कार्मिक अधिकारी जी एम मौर्य के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन तीन – तीन हजार तथा शेष अभ्यर्थी 20 जनवरी को दौड़ेंगे। दौड़ में शामिल होने वाली 636 महिला अभ्यर्थी 20 जनवरी को दक्षता परीक्षा में भागीदार होंगी। उन्होंने बताया कि जोधपुर में इतने बड़े स्तर पर हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा का व्यवस्थित तरीके से आगाज हुआ है तथा इसकी सफलता के लिए अनेक रेलवे अधिकारी व खेलकूद से जुड़े रेलकर्मी उत्साहपूर्वक जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आयोजन स्थल पर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए मेडिकल हेल्प डेस्क भी लगाई गई है जहां प्राथमिक उपचार व एम्बुलेंस की सुविधा दौड़ कार्यक्रम सम्पन्न होने तक उपलब्ध रहेंगी।

*यह है टास्क*

शारीरिक दक्षता परीक्षा का टास्क मुख्य रूप से वजन उठा के दौड़ना है। इसके तहत पुरुष अभ्यर्थियों को पहले 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी बिना बैग गिराए दो मिनट में पूरी करनी होती है तथा इसमें सफल अभ्यर्थियों को 35 किलो वजन उठाकर बिना बैग गिराए  एक हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होती हैं ।

*रिजल्ट प्रतिदिन मिलेगा दौड़ स्थल पर*

दौड़ में सफल रहने अभ्यर्थियों का रिजल्ट दौड़ प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात मौके पर ही चस्पा किया जा रहा है।

*महिला अभ्यर्थियों की दौड़ 20 को*

ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहने वाली महिला अभ्यर्थियों की दौड़ 20 जनवरी को आयोजित की जाएगी। 

*पहुंचने में असमर्थ रहे अभ्यर्थियों को 21 को मौका*

रेल प्रशासन द्वारा दौड़ में निर्धारित अवधि में कतिपय कारणों से स्टेडियम नहीं पहुंच पाए अभ्यर्थियों को 21 जनवरी को अपनी शारीरिक दक्षता साबित करने के लिए मौका दिया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button