द रॉयल ग्रुप जोधपुर द्वारा विशाल रक्तदान शिविर

– युवाओं ने बढ़ चढक़र रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया

– 697 से अधिक रक्तदाताओं ने किया उत्साह से रक्तदान

जोधपुर। द रॉयल ग्रुप जोधपुर की तरफ से हर साल कि तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नगर निगम स्टोर गैरेज के पास, सिवांची गेट धर्मपुरा रोड में आयोजित हुआ। शिविर में करीब 697 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया।


द रॉयल ग्रुप अध्यक्ष वसीम अकरम ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक नगर निगम स्टोर गैरेज के पास, सिवांची गेट धर्मपुरा रोड आयोजित हुआ।  जिसमें करीब 697 से अधिक रक्तदाताओं ने उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में जोधपुर के आसपास क्षेत्रों पाली, जालोर, सिरोही, नागौर बाड़मेर से रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी रक्तदाताओं का मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया और उनकी हौसल अफजाई की गई।

द रॉयल ग्रुप जोधपुर पूरी टीम रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जोर शोर जुटी हुई थी। रक्तदान शिविर में आने वाले सभी मेहमानों का मोमेन्टो व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान द रॉयल ग्रुप टीम के अध्यक्ष वसीम अकरम ने कहा कि हमारा उद्देश्य  है रक्त का संग्रहकर अस्पतालों में रक्त कमी को पूरी करना तथा अस्पतालों में भर्ती गरीब व जरूरमंद लोगों रक्त उपलब्ध करवाना है। पिछले कई वर्षों से द रॉयल ग्रुप द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं मरीजों के रक्त जरूरत पडऩे द रॉयल ग्रुप के सदस्य रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button