टीपू सुल्तान सेवा संस्थान ने जरूरतमंद परिवारों को कम्बल व खाना वितरित किया
– कबीर नगर कच्ची बस्ती परिवारों के कम्बल व खाना पाकर खिले चेहरे
जोधपुर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान जोधपुर द्वारा हमेशा से ही जरूरतमंद, असहाय, गरीब लोगों की मदद करने में कभी पीछे नहीं रहा है। वहीं संस्थान द्वारा सर्दी के इस मौसम कबीर नगर बस्ती के जरूरतमंद परिवारोंं को कम्बल व खाने के पैकेट वितरित किए।
टीपू सुल्तान सेवा संस्थान जोधपुर जिलाध्यक्ष उत्तर सरफुद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया की संस्थान द्वारा मंगलवार रात्रि को कबीर नगर कच्ची बस्ती में रह रहे जरूरतमंदो परिवारों को कम्बल व खाने के पैकेट वितरित किए। वहीं इस दौरान संस्थान के जोधपुर जिला अध्यक्ष उत्तर सरफुद्दीन, प्रदेशाध्यक्ष सरफराज खान, जोधपुर संभाग अध्यक्ष रिजवान अंसारी, प्रदेश सचिव नौशाद अंसारी, प्रदेश सचिव महिला चांद बीबी, जोधपुर महिला जिलाध्यक्ष मैहरूनिशा, मंजू मेवाड़ा, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, समाजसेवी रियाज खान मुल्लाजी महाराजा बैंड, सलमान, मोहम्मद अल्ताफ प्रदेश सह सचिव, मोहम्मद एजाज, साजिद शेख मसूदी सहित सभी सदस्य मौजूद थे।