भारत भ्रमण यात्रियों का जोधपुर पहुँचने पर भव्य स्वागत
– 108 दिन की यात्रा पूरी कर जोधपुर पहुँचे
जोधपुर। गाँधी नगर गुजरात निवासी वन्यजीवन रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी व दीपक प्रजापति 15 अगस्त 2022 को गांधी नगर से सम्पूर्ण भारत भ्रमण निकले साथ ही लोगों को साँपों के सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
वाइल्ड एण्ड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम के नागप्रेमी ईस्माईल रंगरेज ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँधी नगर गुजरात निवासी वन्यजीव रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी व दीपक प्रजापति 15 अगस्त 2022 को भारत भ्रमण के लिए इस दौरान उन्होंने लोगों को साँपों के सुरक्षा के लिए जागरूकता का सन्देश दिया। रंगरेज ने बताया कि वन्यजीव रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी व दीपक प्रजापति दोनों यात्रियों ने भारत के विभिन्न स्थानों पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, आसाम, कलकत्ता, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, नेपाल, उत्तर प्रदेश, तेलंनगाना, लद्दाख, वैशाखापट्टनम, कर्नाटक, हिमाचन प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, दिल्ली, नागालैण्ड, मणीपरु, त्रिपुरा सहित कई प्रदेशों का दौराकर 108 दिन की यात्रा पूरी कर जोधपुर में पहुँचने पर नसरानी पेट्राल पम्प के सामने भवानी दाल बाटी के पास वाइल्ड एण्ड स्ट्रीट एनिमल रेस्क्यू टीम के नागप्रेमी ईस्माईल रंगरेज, नागप्रेमी सराफत अली, मिशन कौमी एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना व शाकीर खान पप्सा व मुस्ताफा बाबा, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद ने माला व साफा पहनाकर व ग्रीफ्ट भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। वहीं रेस्कुयर पुष्पेन्द्र कोरी व दीपक प्रजापति ने बताया कि जोधपुर आने हमारा सम्मान मारवाड़ रीति रिवाज से किया। हमें बहुत प्रसन्नता है। उन्होंने बताया की अब यहां रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे व रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। अभी हमारा मिशन 128 दिन में गाँधी में समाप्त होगा।