वैश्य समाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है: जी.डी. मित्तल
जोधपुर में सत्यनारायण अग्रवाल उत्तर व श्यामसुन्दर गुप्ता दक्षिण जिलाध्यक्ष नियुक्त
जोधपुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरिश कुमार संघी पूर्व सासंद एवं प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल सिंघल पूर्व विधायक अलवर निर्देशानुसार जोधपुर संभाग प्रभारी जी.डी. मित्तल ने अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिला कार्यकारिणी में सत्यनारायण अग्रवाल को उत्तर जिलाध्यक्ष व श्यामसुन्दर गुप्ता को दक्षिण जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है एवं निर्देश दिए है की जल्द ही अपनी अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर की जिला कार्यकारिणी घोषणा कर नियुक्तियां प्रदान करें।
संभाग प्रभारी जी.डी. मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य समाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करना हमारा मुख्य उद्देश्य है एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन में अग्रवाल व माहेश्वरी, ओसवाल, खण्डेलवाल, वैश्य घटक विजयवर्गीय समाज को सम्मिलित किया गया तथा संगठन सभी समाज को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएंगे। साथ ही प्रदेश में वैश्य सशक्तिकरण कार्य को आगे बढ़ाएंगे और समाज एक नई दिशा प्रदान करेंगे।