सोमवार को भर्ती के लिए 3255 अभ्यर्थियों को किए गए हैं प्रवेश पत्र जारी
सेना भर्ती रैली 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2022 तक
राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में होगी भर्ती
जोधपुर। सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2022 तक जोधपुर के राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय में होगी। इसे लेकर सिविल प्रशासन और सेना ने मिलकर व्यापक स्तर पर विभिन्न जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए हैं।
भर्ती में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कई प्रकार की सुविधाओं का प्रबंध किया है। इसमें रेन बसेरा, खाने की सुविधा, मेडिकल सुविधा आदि का प्रबंध है।
सेना भर्ती रैली आयोजकों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए सिविल प्रशासन, शिक्षा विभाग, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभाग और सेना के सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर पिछले 20 दिन से मिलकर सेना भर्ती के प्रबंधों में जुटे हुए हैं।
यह जानकारी भी दी गई कि 28 नवंबर, सोमवार को जोधपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों को अग्निवीर तकनीकी के लिए और अग्निवीर क्लर्क/एस.के.टी. के लिए बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और सिरोही जिले की सभी तहसीलों के अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। 28 नवंबर को निर्धारित भर्ती के लिए इन सभी जिलों के लगभग 3255 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।