माजीसा के जयकारों से गुंजा जूना किराडू मार्ग, हजारों मां भक्तों ने लगाई हाजरी
बाडमेर। स्थानीय जूना किराडू मार्ग स्थित श्री माजीसा धाम पर श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान द्वारा सोमवार को श्री माजीसा धाम के मन्दिर निर्माण के लिए प्रथम पत्थर व कलश स्थापना कर निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया। श्री माताराणी भटीयाणी जी चौरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष सरूपचन्द संखलेचा रणधा व कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता नेे बताया कि श्री माताराणी भटीयाणीजी चैरिटेबल संस्थान द्वारा श्री माजीसा धाम के मन्दिर के निर्माण के शुभारम्भ के प्रथम भटट/पत्थर रखने मुर्हुत के उपलक्ष में रविवार को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है, जागरण के शुभारम्भ में पण्डित चम्पालाल दाधीच द्वारा माताजी के पाट व अखण्ड ज्योत लगाकर की गई इसके बाद ख्यातिप्राप्त भजन गायक अंकुश गहलोत आहोर, सोनू सिसोदिया कोसेलाव व नरपत देवासी बालोतरा द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई और एंकर मनीष मुण्डोत द्वारा मन्दिर के प्रथम पत्थर रखने, चल मन्दिर की ध्वजा, हवन, कलश व महाप्रसादी के चढावें बोले गये। जिसमें मन्दिर निर्माण का प्रथम पत्थर रखने का चढावा अशोककुमार रिखबदास वडेरा, जितेन्द्रकुमार चम्पालाल सेठिया धोरीमना वाले, अमृतलाल माणकमल मालू गोईलार वाले, घेवरचन्द रिखबदास संखलेचा नेतराड़ वाले, पवनकुमार नेमीचन्द संखलेचा नेतराड़ वालो ने लिया और हवन का लाभ गिरधारीलाल आदमल संखलेचा परिवार, कलश का लाभ मोहनलाल राणामल बोहरा धारोई वाले, चल मन्दिर की ध्वजा केवलचन्द मिश्रीमल भंसाली राणीगांव व गौरवकुमार अशोककुमार बोहरा हीरो, महाप्रसादी का लाभ गौतमचन्द चिन्तामणदास बोहरा, सुरेशकुमार हंजारीमल सिंघवी, बाबुलाल माणकमल मेहता द्वारा लिया गया। जिनका संस्थान की और से अभिनन्दन किया गया। उपाध्यक्ष मुरलीधर संखलेचा व प्रचारमंत्री जितेन्द्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि सोमवार को प्रात 8.30 बजे गुजरात के सुप्रसिद्व ज्योतिचार गोल्डमेडलिस्ट पण्डित हितेश भाई शास्त्री के सानिध्य में लाभार्थी परिवार द्वारा यज्ञ में आहुंतियां दी गई, उसके बाद राजस्थान गौ सेवा अध्यक्ष व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन व नगर परिषद सभापति दिलीप माली के मुख्य अतिथ्यि में दोपहर 12.39 बजे श्री माजीसा धाम के भव्य शिखरब़द्ध मन्दिर निर्माण का प्रथम भटट/पत्थर व कलश स्थापना व चल मन्दिर में ध्वजा चढाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को भक्ति के माध्यम से चार चान्द लगाने मे सुप्रसिद्ध संगीतकार गौरव मालू ने अपनी भूमिका निभाई। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें बाहर व शहर से हजारों मां भक्तों व श्री माजीसा धाम सूरत, माजीसा युवा मण्डल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।