सूर्यनगरी में श्रद्धा को श्रद्धासुमन अर्पित की

श्रद्धा के हत्यारे को फांसी सजा देने की मांग की : फिटनेश एक्सपर्ट नौशाद अन्सारी

जोधपुर। दिल्ली में हुई दिल दहलाने वाली दर्दनाक घटना श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फेंकने को लेकर भारतवर्ष में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इतना निर्दय व्यक्ति जो अपने प्यार को इस कदर अंजाम दे देता है। इस घटना को लेकर भारतवर्ष में रोष व्याप्त है। ऐसे में हत्या के आरोपी आफताब पूनावाल को तुरन्त फांसी की सजा देने की मांग की।
फिर्टनेश एक्सपर्ट व समाजसेवी नौशाद अंसारी ने जानकारी देते बताया कि गुरुवार को प्रताप नगर स्थित ऋषि फिटनेश परिसर में श्रद्धा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट को मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं हत्यारे आफताब पूनावाल को तुरन्त फाँसी सजा दी जाने की मांग की गई।
अंसानी कहा की दिल्ली में आफताब पूनावाला हत्यारे ने श्रद्धा को जिस कदर दर्दनाक टुकड़े करके श्रद्धा को मौत दी है तो आरोपी आफताब पूनावाल को भी मिले फांसी की सजा दी जाये। इस दौरान फिटनेश सेन्टर में श्रद्धा तस्वीर के आगे पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिम के सभी मेम्बरों ने श्रद्धा को श्रद्धाजलि अर्पित की।
इस दौरान यह रहे मौजूद आसिफ अन्सारी, सलमान खान, शिरीन आरा, खुशबू, हिमांशी, पूजा, श्वेता, मंजू पारीक, अनीस, शोहेल, कमलेश जांगिड़, मनीषा प्रजापत, सवाई सिंह, किशोर सिंह, इकबाल, सुमेरसिंह, रफीक, अतीक, मेहबूब खान खुशाल सिंह, देवेंद्र सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button