जिला कलक्टर ने माचिया फोर्ट का किया अवलोकन
नवीनीकरण कार्य के लिए दिये आवश्यक निर्देश
जोधपुर। जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को माचिया फोर्ट के नवीनीकरण कार्य के लिए सम्बंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन विभाग के लिए बजट घोषणा 20021- 22 के अंतर्गत माचिया फोर्ट में स्वतंत्रता सेनानियों की जेल के नवीनीकरण कार्य को जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा, इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने माचिया फोर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित डीपीआर में कुछ संशोधन करते हुए उसे अनुमोदित किया।
जिला कलक्टर ने नवीनीकरण कार्य के अंतर्गत यहाँ फुटपाथ, टाइल्स, पार्किंग व्यवस्था तथा संग्रहालय निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने जेडीए अधिकारियों को आगामी 6 माह में इस कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्री सुबोध माथुर ने बताया कि लगभग 2 करोड़ की लागत से होने वाले इस नवीनीकरण कार्य के बाद माचिया फोर्ट जोधपुर में पर्यटन विकास की दृष्टि से नये विकल्प के रूप में उभरकर सामने आयेगा।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री राजेंद्र डांगा, उप वनसंरक्षक श्री संदीप कुमार चौलाणी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता श्री जितेंद्र मेवाड़ा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।