नवनियुक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा पंवार का किया अभिनंदन
जोधपुर। शाला कीड़ा संगम केंद्र जोघपुर में नव पदस्थापित उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा सुमित्रा पंवार का शिक्षक नेताओं और विश्वविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा मल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया और शुभकामनाएं प्रदान की गईl
गौरतलब है कि सुमित्रा पंवार जिमनास्टिक प्रशिक्षक का पदोन्नति उपरांत उप जिला शिक्षा अधिकारी पद पर चयन हुआl इस मौके पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह , करण सिंह बुचेटी, सुभाष पंवार, विरेंद्र सिंह गोटन, छत्रपाल सिंह हमीरा, मुकन सिंह , जय सिंह राजपुरोहित, निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह, शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सांकडा, पूर्व छात्रसंघ महासचिव शुभम देवड़ा , छात्रसंघ संयुक्त महासचिव चिराग सिंह भाटी, के एन कॉलेज की अध्यक्ष कोमल कंवर , उपाध्यक्ष पायल कंवर, अंकिता शर्मा , ट्विंकल कंवर,नरेश वैष्णव , तुषार भाटी आदि मौजूद थे l