कुल रस्म के साथ हजरत शाह हिदायत दस्तगीर का उर्स सम्पन्न
– कव्वाल शौकत एण्ड पार्टी व फिरोज साबरी मनमोहक कलाम पेश किए
जोधपुर। हजरत शाह हिदायत दस्तगीर (र.अ.) 86वां दो दिवसीय उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ ं सम्पन्न हुआ।
सज्जादा नसीन पीर अब्दुल कय्युम कादरी चिश्ती दातारी खादिम व सदर निशार खान अब्बासी ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत शाह हिदायत दस्तगीर (र.अ.) बम्बा मोहल्ला का दो दिवसीय 86वां उर्स मुबारक बड़ी शानौ शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान कव्वाल शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी व फिरोज साबरी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की। उर्स के दौरान दरगाह कमेटी की जानिब से लंगर का आयोजन किया गया और मेहमानों का साफा व माला पहनाकर दस्तारबंदी की गई। वहीं सदर निशार खान अब्बासी ने बाद नमाज मगरीब कुल की रस्म अदा कर उर्स की समापन की घोषणा की।