कल्याण योजनाओं से अधिकाधिक को करें लाभान्वित – डॉ. शंकर यादव

जोधपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने अनुसूचित जाति के कल्याण से जुड़ी तमाम योजनाओं एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा इनसे अधिकाधिक जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के लिए सेवा भावना और गंभीरता से काम करने का आह्वान किया है।

आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने मंगलवार को जोधपुर सर्किट हाऊस में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों, सामाजिक प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम में यह बात कही।

आयोग अध्यक्ष ने इस अनुसूचित जाति के उत्थान से संबंधित तमाम योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से आग्रह किया वे इनके बारे में सभी जरूरतमन्दों को बताएं तथा उन्हें लाभान्वित करते हुए समाजसेवा का फर्ज निभाएं।

इस अवसर पर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन सरवटे ने अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी और जागरुकता के साथ विकास के आयामों से जुड़कर खुशहाली पाने की अपील की।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास, जिला परीवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र पंवार एवं अन्य अधिकारियों ने विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के उत्थान की दिशा में संचालित गतिविधियों तथा इस दिशा में प्राप्त उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी।

क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों तथा अनुसूचित जाति प्रतिनिधियों  ने आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव का पुष्पहारों एवं बुके से स्वागत किया। इससे पूर्व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर ने अजा आयोग अध्यक्ष डॉ. यादव का स्वागत किया तथा जोधपुर जिले में अनुसूचित जाति विकास से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की।

*आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई*

राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित समस्याओं को सुना तथा इनके यथोचित समाधान का आश्वासन दिया। इन प्रतिनिधियों ने अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और इनके निराकरण के बारे में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने सामाजिक प्रतिनिधियों से कहा कि वे कल्याण योजनाओं से पात्र जनों को जोड़कर उन्हें खुशहाल जिन्दगी देने के लिए आगे आएं। इसके लिए अपने क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। इस अवसर पर पार्षद भरत आसेरी, सुरेश सागर, एड्वोकेट दीपक कनोजिया आदि ने स्वागत करते हुए सुझाव दिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button