शानो शौकत से मनाया सैयद अकबर अली शाह बाबा का उर्स मुबारक
– अकीदतमंदों ने चादर व फूल पेशकर कर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं मांगी
जोधपुर। जालोरी गेट ईदगाह मस्जिद बावड़ी के पास स्थित हजरत सैयद अकबर अली शाह बाबा की दरगाह का उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान शाम को दरगाह कमेटी के जानिब से दरगाह में चादर पेश व फूल पेशकर देश में अमन चैन शान्ति भाईचारे व गायों को लम्पी बीमारी से निजात दिलाने की दुआएं मांगी गई। वहीं दरगाह कमेटी द्वारा सोयता व मीठी लापसी लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें जायरिनों बढ़-चढ़ हिस्सा लिया और लंगर लिया।
इस दौरान ईद मिलादुन्नबी जलसा समिति के अध्यक्ष उस्ताद हाजी हमीद बक्ष, समाजसेवी मोहम्मद साजिद, ईदगाह विकास समिति अध्यक्ष मन्सुर अली, मोहम्मद आदिल, शौकत अली लोहिया, फिरोज खान, सलीम खान, समाजसेवी व पत्रकार गुलाम मोहम्मद सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
बाद नमाज इशा हाजी अब्दुल गफ्फार की सरपरस्ती में महफिले मिलाद में दारुल उलूम इस्हाकिया के मौलाना अली हसन अशफाकी और हजरत मौलाना सिकन्दर अशरफी प्रतापनगर वालों ने तकरीर पेश की। वहीं मिलाद में शरीफ कादरी नागौर वाले नाते रसूल मनमोहक नाते प्रस्तुत कर जायरिनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कमेटी में शम्मी उल्लाह खान, मोहम्मद वकील, अर्शी नाज, सिकन्दर खान, मोहम्मद शोयब, फारुख खान, इकबाल खान, मोहम्मद जाबिद आदि कार्यकर्ताओं सराहनीय सहयोग प्रदान किया।