अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया
जोधपुर। मदरसा इस्लामिया अफजल कमेटी, जालोरी गेट ईदगाह में शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस उपलक्ष में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कमेटी अध्यक्ष रमजान खां, हाफिज जावेद मौलाना और मदरसा प्रभारी रफीक खान और शाकिर मोहम्मद उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाकिर मोहम्मद और हाफिज जावेद मौलाना का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। मौलाना जावेद ने शिक्षा सहयोगी प्रधानाध्यापिका तबस्सुम खान, शिक्षा सहयोगी नुजहत बानो, मदरसा प्रभारी रफीक खान को अच्छी कार्य सेवा के लिए सम्मानित किया। को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ अदब भी बहुत जरूरी है और बच्चों की हौंसला अफजाई की गई।