आज शाम बिखरेगा अमर गढ़ रिसोर्ट में नए मॉडल्स ओर नए डिजायनर आर्टिस्ट के साथ फैशन का जलवा
जोधपुर। मीरा प्रोडक्सन के तत्वाधान में नई मॉडल्स ओर नए डिजायनर ओर मेकअप आर्टिस्ट को एक नया प्लेटफॉर्म देने की कड़ी में इस बार राजस्थान कुटियोर शो का आयोजन इस बार जोधपुर में होने वाला है जिसमे कई राज्य से नए डिजायनर ओर मेकअप आर्टिस्ट के साथ में देश के कई राज्यो की नई मॉडल्स को इस शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा 29 तारीख सोमवार की शाम 7 बजे अमर गढ रोसोर्ट में राजस्थान कुटियोर शो का आयोजन होगा। जिसमें गुजरात से आये डिजायनर मेहुल सुथार रेम्प पर गुजराती परिधान को नए मॉडल के साथ उतारेंगे जिसमे गरबा ड्रेस, बांधनी , गुजराती ड्रेस खास होगी वही उदयपुर से आये डिजायनर यूडी शर्मा और सुरभि शर्मा राजस्थानी परिधान को वेस्टर्न का लुक देकर रेम्प पर उतारेंगी जोधपुर के नए युवा दर्शत जोधा जोधपुर परिधान को रेम्प पर उतरारते नजर आएंगे इस फैशन शो में देश के कोने कोने से आई 40 मोडल नए डिजायनर मेकअप आर्टिस्ट की कला को कैटवॉक कर रेम्प पर उतारेंगी यह सभी मॉडल्स नई है जिन्हें एक अपने फैशन का जलवा बिखरने का एक प्लेटफॉर्म जोधपुर राजस्थान कुटियोर शो में मिलेगा यह मॉडल्स दिल्ली, कलकत्ता ,मुंबई ,राजस्थान, से इस शो में भाग लेने आयी है।